Followers

अमीरों के अवैध निर्माण पर नहीं चलता HUDA का बुलडोजर, सिर्फ गरीबों पर होता है एक्शन: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-attack-huda-faridabad-for-illegal-construction

फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वकील एल एन पाराशर ने HUDA प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा - शहर के कई विभाग के अधिकारीयों को गरीबों के ही अवैध निर्माण और अवैध कब्जे दिखते हैं बड़े लोगों के अवैध कब्जे उन्हें नहीं दिखते। 

बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पराशर का जिन्होंने दावा किया है कि हुडा सेक्टर में एक दो नहीं हजारों मकानों के आगे पीछे अवैध तरीके से निर्माण किया गया है। वकील पाराशर ने कहा कि कोई गरीब अगर अपने घर के आगे दो ईंट गलत तरीके से लगा लेता है तो अधिकारी उसे तोड़ने पहुँच जाते हैं लेकिन बड़े लोगों के आगे अधिकारी नतमस्तक हो जाते हैं।

पाराशर का दावा है कि सेक्टर 17 में एक नंबर से 370 नंबर तक के मकानों में तमाम मकान वाले अवैध कब्जे और अवैध निर्माण कर रखे हैं और कई अन्य सेक्टरों में भी ऐसे निर्माण हुए हैं। 

एडवोकेट पाराशर ने कहा कि 6 माह पहले इसकी जब शिकायत की गई थी तो उस समय हुडा के अधिकारियों ने माना था कि यहाँ अवैध अतिक्रमण हुए हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे लगता है कि या तो अधिकारीयों पर चढ़ावा चढ़ा दिया गया है या उन पर कोई दबाव है जिस कारण उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया। वकील पाराशर ने कहा कि अवैध निर्माण और अवैध कब्जों को कई विभागों के अधिकारी ही बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे मैं हुडा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख रहा हूँ और उनसे पूंछूंगा कि गरीबों और अमीरों के लिए अलग अलग से नियम क़ानून क्यों हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: