Followers

अधिकारियों की मिलीभगत से अरावली पहाड़ पर हो रही पत्थरों की लूट, LN पाराशर ने किया खुलासा, देखिये

advocate-ln-parashar-exposed-illegal-stone-mining-aravali-pahad

फरीदाबाद: बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति एल एन पाराशर ने अरावली पहाड़ पर पत्थरों के अवैध खनन का खुलासा किया है, उन्होंने अधिकारियों पर बरसते हुए कहा कि - अरावली पर पत्थरों की सरेआम लूट और अवैध खनन, अवैध बोरिंग जारी है।

उन्होंने कहा कि मैंने आज बुधवार कई बार अरावली का दौरा किया, हमारे पास कुछ वीडियो हैं जिसमें कुछ लोग आपको पत्थर चोरी करते दिख जाएंगे और वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पत्थर चोर मुँह पर नकाब बाँधने की बात कर रहे हैं।

पाराशर ने कहा कि पाली-सूरजकुंड रोड में से हर रोज कई ट्रक पत्थर चोरी कर बेंचा जा रहा है और कुछ लोग रोज लाखों कमा रहे हैं और संभव है ऐसा खनन विभाग की मिलीभगत से हो रहा हो। पाराशर ने कहा कि या तो खनन विभाग पत्थर माफियाओं से मिला है या उनके अधिकारी और कर्मचारी सो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अरावली सरेआम लूट रही है और फरीदाबाद के सम्बंधित अधिकारी तमाशा देख रहे हैं और ऐसे ही चलता रहा तो अरावली पूरी तरह से तवाह हो जाएगी और हमारी आने वाली पीढ़ियों को ले अरावली पर्वत एक इतिहास बनकर रह जाएगा। देखें वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: