फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में हुए शकुंतला देवी मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए हत्यारोपियों का सुराग देने वाले को ₹100000 इनाम की घोषणा की है.
आपको बताते चले कि दिनांक 12 जनवरी को आदर्श नगर थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बाईक सवारों ने डेयरी पर दूध लेने गई महिला शुकंतला देवी पत्नी भुवनेश उम्र 50 साल, को मारने की नियत से गोली मार कर फरार हो गए थे।
महिला को घायल अवस्था में मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिनकी बाद में 15 जनवरी को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.
इस संबंध में थाना आदर्श नगर में मुकदमा नं0 17 दिनांक 12.01.2019 धारा 307,323,341,34,302 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया था।
आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने, क्राइम ब्रांच Sec 30, डीएलएफ, ऊंचा गांव व थाना आदर्श नगर सहित कई टीमें लगाई हुई हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने यह निर्णय लिया है कि जो कोई भी व्यक्ति हत्या आरोपियों की सूचना देगा तो उसको 1 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
कोई भी व्यक्ति गुप्त रूप से हत्या आरोपियों की सूचना पुलिस आयुक्त के मोबाइल नं0 9582200100, एवं आदर्श नगर एस.एच.ओ के मोबाइल नं0 9582200169, क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल 9582200137 और क्राईम ब्रांच DLF प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार के मोबाइल नं0 9582200177 पर दे सकता है।
पुलिस आयुक्त ने जन- साधाराण से अपील की है कि हत्या आरोपियों तक पहुॅचने में पुलिस का सहयोग करे।
Post A Comment:
0 comments: