Followers

जानलेवा हमले में AIMS भी नहीं बचाया सचिन की जान, पार्षद जयवीर खटाना की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

sachin-death-in-aims-trauma-center-fir-640-family-protest-bk-hospital

फरीदाबाद, 22 दिसम्बर: तीन महीनें पहले 26 सितम्बर 2018 को सेक्टर-22 पेट्रोल पम्प के पास हुए जानलेवा हमले में सचिन की तीन महीनें बाद एम्स के ट्रॉमा सेण्टर में मौत हो गयी. उसकी मौत से परिजनों ने नाराज होकर बीके हॉस्पिटल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, परिजनों की मांग है कि जब तक इस मामले में पार्षद जयवीर खटाना को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सचिन का दाह-संस्कार नहीं करेंगे.

आज परिजनों ने सचिन की लाश के साथ नगर निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन शुरू किया लेकिन पुलिस ने शव को वापस बीके हॉस्पिटल भिजवा दिया. उसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया, लोगों के प्रदर्शन की खबर सुनकर एसडीएम वहां पर आये और लोगों की शिकायत सुनी. इस दौरान परिजनों ने एसडीम के सामने तीन मांगे रखीं -
  1. सचिन को शहीद का दर्जा दिया जाए क्योंकि उनकी हत्या अवैध शराब के विरोध में की गयी, 
  2. पार्षद जयवीर खटाना को गिरफ्तार करके उनपर कानूनी कार्यवाही की जाए क्योंकि सचिन पर हमला उनके कहने से हुआ है, 
  3. परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए.
एसडीम ने कार्यवाही के लिए तीन दिनों का समय माँगा लेकिन परिजनों ने कहा कि हम यहीं बैठकर तीन दिनों तक कार्यवाही का इन्तजार करेंगे और उसके बाद ही सचिन का दाह-संस्कार करेंगे.



क्या है पूरा मामला, क्या लिखा है FIR में, पढ़ें

सचिन के पिता विनोद ने FIR में लिखा है - दिनांक 26.09.2018 को मेरे बेटे सचिन को दीपक सोनी व् ओम प्रकाश अपनी मोटर साईकिल पर लेकर सेक्टर-22 पट्रोल पम्प गए, सचिन ने मुझसे कहा - पापा मैं 5 मिनट में आ रहा हूँ, जिस पर मै अपने घर कि तरफ पहुंचा तो कुछ मिनट बाद ही मेरी पत्नी का फ़ोन आया कि सचिन को लखानी कम्पनी प्लाट न. 261, सै-24 के सामने गोली मार दी गयी है, मै तुरंत मौके पर पहुंचा तो मेरा बेटा नहीं मिला. इसके बाद मैं बीके अस्पताल पहुंचा जहाँ पर मैंने देखा की मेरे लड़के सचिन को बुरी तरह से हाथ, पैरों एवं पुरे शरीर पर काफी चोटों लगी थी और मेरे पूछने पर मेरे लडके सचिन ने मुझे बताया कि -

- आज मुझे दीपक सैनी, ओम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल पर सेक्टर - 22 के पट्रोल पम्प से बिठाकर लखानी की तरफ लाये थे और पलाट न. 261 लखानी कंपनी के सामने मोटर साईकिल रोक दी, एक गाड़ी स्कार्पियु , दूसरी गाड़ी इनोवा और ब्रिजा आई और जिसमे से गोविंदा, सूरज गड्वाली, राहुल, अनिल कचरा, बंसी मधागर, ठुली कुलदीप, अनुप अपताफ़, रिशव  गाड़ी से नीचे उतरे जिनके हाथो में लोहे के सरिये, हथौड़े एवं डंडे थे.

- सबसे पहले पार्षद जयवीर खटाना उतरा और उस ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा और कहा कि दीपक और ओम प्रकाश ने अपने प्लान को तहत सचिन को अपने साथ लाया है, सचिन आज बचके नहीं जाना चाहिए और इतना कहते ही सूरज गड्वाली ने मेरे बेटे के गले में फंदा डाल दिया तीनो चारो ने मेरो बेटे के हाथ पकड लिया और गोविंदा ने गोली मारी, अनिल कचरा ने चाकू से वार किया और फिर सभी ने सचिन को लाठी, डंडो, हथौड़े से मारा. 

- मेरे बेटे की जेब में से चार हजार रूपये एवं मोबाइल फ़ोन VIVO छीन ले गए. यह सभी बातें मेर बेटे सचिन ने मुझे बतलाई. मेरे बेटे को ज्यादा चोट लगने के कारण बीके हॉस्पिटल के डॉक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया जिसपर मैंने अपने बेटे सचिन को दिल्ली AIIMS के ट्रामा सेण्टर में भर्ती करा दिया. मेरा लड़का सचिन ICU में सीरियस है.

- मेरे लड़के सचिन को गोविंदा, सूरज गड्वाली, राहुल, अनिल, कचर मछगर निवासी बंसी, ठुली उर्फ़ कुलदीप अनूप, आफताब, रिशव, जयवीर खटाना वे दो तीन अन्य ने चोटें मारी हैं.

- उपरोक्त लोगों ने मेरे बेटे के साथ पहले भी मार - पीट की है, वजह रंजिस यह है कि उपरोक्त लोग शराब बेचने का  अवैध धंधा करते है और मेरा लड़का इनको मना करता है, जो इसी कारण मेरे लड़के को जान से मारने के लिए चोटें मारी हैं.

- कृपया इन पर क़ानूनी कार्यवाही कि जाए.

fir-no-640-mujesar-sachin-sharma-attack

fir-no-640-mujesar-sachin-sharma-attack-case

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम कर रही है. पूर्व इंचार्ज संदीप मोर की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है लेकिन परिजन पार्षद जयवीर खटाना को मुख्य आरोपी बताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: