फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी और उसकी टीम द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- महेश पुत्र ब्रजकिशोर, निवासी गोडां युपी, हाल सजयं कलोनी सै० 23, फरीदाबाद
- शेर मुहम्मद पुत्र तितर खान निवासी उदाका, कामा भरतपूर, हाल झुगगी. सैo 25, फरीदाबाद
उपरोक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक वैगनआर, एक सीएनजी ऑटो, एक पल्सर और एक बुलेट बाईक बरामद कर, थाना आदर्श नगर, सै० 7, सैन्ट्रल और डबुआ की चोरी की चार वारदात सुलझाई गयी है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश कर नीमका जेल भेजा गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इसके सम्बन्ध में प्रेस नोट जारी किया.
Post A Comment:
0 comments: