Followers

हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल ने पंचकूला में किया सेमिनार और चलाया सदस्यता अभियान

haryana-congress-legal-cell-rajesh-khatana-vikas-verma-panchkula

पंचकूला। हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल विभाग द्वारा पंचकूला में लीगल सेल में सदस्यता अभियान शुरु कर दिया गया है। युवा कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश इंचार्ज एडवोकेट राजेश खटाना, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा, राजीव गांधी स्टडी सर्कल के प्रदेश इंचार्ज वरुण शर्मा एडवोकेट ने बैठक ली। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य  अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षाविद डा. एमपी सिंह मौजूद थे। लीगल सेल के प्रभारी एडवोकेट राजेश खटाना ने राजकुमार नारंग को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का इंचार्ज नियुक्त किया। हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नवदीप शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें एस. एस नन्दा डिप्टी मेयर ने अध्यक्षता की । इसी तरह एडवोकेट उदित महेंदीरत्ता को जिला पंचकूला का इंचार्ज नियुक्त किया तथा रवि काजल को उप इंचार्ज जिला पचकुला नियुकत किया ।

डा. एमपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। राजेश खटाना ने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए निशुल्क कार्यक्रम होने चाहिए। तीनों राज्यों में सरकार बनी है, अब हरियाणा विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में हमें मिलकर काम करना है। उदित महेंदीरत्ता ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया और  विकास वर्मा ने कहा कि वकीलों को कांग्रेस के साथ जोडऩे के लिए काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: