Followers

डबुआ कॉलोनी लेजर वैली पार्क में फांसी पर लटके युवक की हुई पहचान, पढ़ें

dabua-colony-lazor-valey-park-dead-body-identified-as-mandeep

फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी सब्जी मंडी के पास लेजर वैली पार्क में आज सुबह एक युवक का शव फांसी से लटका हुआ दिखाई दिया.  शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो आई थी लेकिन कुछ देर में उसकी पहचान सामने आ गई.

युवक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का बताया जा रहा है उसका नाम मनदीप है और वह डबुआ कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहता था, फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल पाया है युवक की हत्या हुई या उसने खुद फांसी लगा ली. पुलिस जांच के बाद ही बता पाएगी.

आज सुबह पार्क में जब लोग सैर करने के लिए आए और युवक की लाश देखी तो डबुआ पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर लाश बरामद की और छानबीन शुरू कर दी. युवक के शव को बीके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: