फरीदाबाद: क्राईम ब्राच सैन्ट्रल ने 3 आरोपीयो को गुड़गांवा पाली रोड़ से चोरी के ट्रक सहित काबू किया है।
संजय कुमार पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश पर लोकेन्द्र कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व मे CIA CENTRAL ZONE की टीम ने कार्य करते हुऐ मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक चोरी करने वाले गैंग के निम्नलिखित तीन आरोपियों को गुडगांव पाली रोड से चोरी के ट्रक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
1. देवेन्द्र पुत्र धनीराम निवासी डेरा गांव, नई दिल्ली, हाल Sec75 BPTP.
2. राजू पुत्र रामबाबू निवासी नंगला इंक्लेव पार्ट 2.
3. धनेश उर्फ़ सन्नी पुत्र सन्तराम निवासी नंगला इंक्लेव पार्ट 2.
अनुसंधान अधिकारी एएसआई विजयपाल ने साथियों सहित उपरोक्त आरोपीयान को 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया था।
पुलिस रिमांड के दौरान पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चोरी के केस में पहले भी जेल जा चुके है। आरोपी चोरी करने से पहले दिन में मोटरसाइकल पर रैकी करते थे।
ट्रक चोरी करने के लिए चोर चाबी का इस्तेमाल करते थे उन्होंने फरीदाबाद से 3 ट्रक चोरी किये थे। पुलिस रिमांड के दौरान दो ट्रकों को बहरोड राजस्थान से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 ट्रक 12 टायरा, 2 ट्रक हाइवा चेसिस,वारदात में प्रयोग मोटर साईकल और ट्रको को खोलने के लिए प्रयोग की गई चोर चाबी बरामद कर, आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों को नीम का जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: