फरीदाबाद: 4 साल पहले हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी. फरीदाबाद में भी 3 सीटों पर भाजपा की जीत हुई लेकिन तिगांव कांग्रेस की झोली में चला गया जिसकी वजह से भाजपा सरकार वहां पर पूरी ताकत से विकास कार्य नहीं करवा सकी. तिगांव से ललित नागर विधायक हैं. विकास ना होने से तिगांव की जनता परेशान है और भाजपा नेताओं से विकास कराने की मांग कर रही है.
तिगांव की जनता का दर्द देख कर अब भाजपा नेताओं ने तिगांव का भी विकास तेजी से कराने का फैसला किया है, खेड़ी गांव से ताजूपूरा रोड की हालत बहुत खराब थी और लाखों लोग परेशान होते थे. भाजपा नेता और नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी और अन्य भाजपा नेताओं ने जनता के दर्द को समझा और 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाले खेड़ी कला से ताजुपूर संपर्क मार्ग चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत कराई.
देवेंद्र चौधरी के साथ ज़िला परिषद विनोद चौधरी के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमेन सुभाष वीर,बलजीत नर्वत, ताजुपूर सरपंच संजीव, बदरपुर सैद से वेदपाल फौजी, धर्मबीर पूर्व चेयरमेन, साहब सिंह पूर्व सरपंच, ज्ञासीराम पूर्व सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने हाल ही में इस रोड की हालत दिखाई थी. जिस पर भाजपा नेताओं ने तुरंत एक्शन लिया और रोड निर्माण का काम शुरू कराया.
Post A Comment:
0 comments: