Followers

बैंड मार्केट रोड किनारे कूड़े का ढेर और गायों को कचरा देखकर MCF और ईको-ग्रीन पर भड़के LN पाराशर

advocate-ln-parashar-slamd-mcf-and-eco-green-for-kuda-band-market-road-faridabad

फरीदाबाद: शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था को लेकर फरीदाबाद नगर निगम और ईको ग्रीन कंपनी पूरी तरह से फेल साबित हुई है इसका उदाहरण हमारे पाठक सेल्फी विथ कूड़ा के रूप में देते रहते हैं. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वकील एल एन पाराशर ने भी आज ऐसी ही एक सेल्फी भेजी है लेकिन उन्होंने MCF और ईको-ग्रीन कंपनी को चेतावनी भी दी है.

वकील LN पाराशर ने शुक्रवार ओल्ड फरीदाबाद का दौरा किया जहाँ ओल्ड फरीदाबाद के बैंड मार्केट के पास भारी मात्रा में कूड़ा दिखा। कूड़ा देखते ही वकील पाराशर अपनी कार से उतर गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वहां पर ऐसे ही कूड़े का ढेर लगा रहता है और लाखों राहगीर गन्दगी एवं दुर्गन्ध से परेशान होते हैं.

लोगों का दर्द सुनकर वकील पाराशर ने कहा कि कूड़ा उठाने वाली ईको ग्रीन कंपनी वाले और नगर निगम के अधिकारी बड़ी लापरवाही कर रहे हैं जिस कारण फरीदाबाद स्वच्छ नहीं हो पा रहा है और शहर के लोग बड़ी बड़ी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। शहर प्रदूषित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पॉलिथीन बैन करने के दावे करती है और दूसरी तरफ शहर के हर जगह पॉलिथीन में भरकर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, अगर पॉलिथीन बैन है तो ये पॉलिथीन कहाँ से आ रही है. मैं इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाऊंगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: