Followers

अनजान लोग खड़ी करते हैं रोड किनारे गाड़ियां, आड़ लेकर लोग करते हैं पेशाब, सेक्टर-11 निवासी दुखी

sector-11-e-block-public-angry-escort-mujesar-metro-station-road

फरीदाबाद: सेक्टर 11 के लोग बहुत परेशान हैं. एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 11-E ब्लॉक की तरफ जाने वाले रोड के दोनों तरफ कुछ अनजान लोग गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिसकी वजह से कई बार आपराधिक घटनाएं भी घटती हैं.

इससे भी ज्यादा परेशानी की बात यह है कि गाड़ियों की आड़ लेकर कुछ लोग दीवारों पर पे-शाब कर देते हैं जिसकी वजह से राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता है.

सेक्टर 11 ई ब्लॉक के रहने वाले एडवोकेट पुष्कर अरोडा़ ने बताया कि हमने इस बारे में पुलिस कमिश्नर और सेक्टर 11 पुलिस चौकी को शिकायत दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.


यहां के लोगों की मांग है की पब्लिक के लिए टॉयलेट बनवाया जाए और गाड़ियों की पार्किंग रुकवाई जाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: