Followers

सर्व समाज स्वाभिमान मंच ने तिगांव में की पदाधिकारियों की नियुक्ति

sarva-samaj-swabhiman-manch-appointed-tigaon-member

फरीदाबाद 20 नवंबर: आज सर्व समाज स्वाभिमान मंच की मासिक पदाधिकारी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें तिगांव विधान सभा के पदाधिकारियों  की नियुक्ति की गयी जिसमें - 

  1. रामबकस बडगुरजर को तिगांव विधान सभा का अध्यक्ष 
  2. डॉक्टर धर्म पाल गौतम, जिला उपाध्यक्ष
  3.  राजू वार्ड-28 सचिव
  4.  मानसिंह वरिष्ठ सदस्य
  5.  संतराम तंवर वार्ड 28, अध्यक्ष
  6. चरनसिंह को वार्ड 28, प्रभारी
  7. कपिल देव चौधरी को तिगांव विधान सभा उपाध्यक्ष 
  8. ब्रजेश चौरसिया को संगठन सचिव 
  9. श्रवण कुमार को विधान सभा सचिव 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रमेशलाल मौर्य थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता संतराम तँवर ने की व मंच संचालन राम अवतार सिंगर ने किया.

इस अवसर पर कल्लू, अखिलेश, उदयवीर, अवधेश कुमार, सुमित मौर्य, सचिन कनौजिया एवं अनिल कनौजिया भी उपस्थित थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: