फरीदाबाद 20 नवंबर: आज सर्व समाज स्वाभिमान मंच की मासिक पदाधिकारी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें तिगांव विधान सभा के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी जिसमें -
- रामबकस बडगुरजर को तिगांव विधान सभा का अध्यक्ष
- डॉक्टर धर्म पाल गौतम, जिला उपाध्यक्ष
- राजू वार्ड-28 सचिव
- मानसिंह वरिष्ठ सदस्य
- संतराम तंवर वार्ड 28, अध्यक्ष
- चरनसिंह को वार्ड 28, प्रभारी
- कपिल देव चौधरी को तिगांव विधान सभा उपाध्यक्ष
- ब्रजेश चौरसिया को संगठन सचिव
- श्रवण कुमार को विधान सभा सचिव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रमेशलाल मौर्य थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता संतराम तँवर ने की व मंच संचालन राम अवतार सिंगर ने किया.
इस अवसर पर कल्लू, अखिलेश, उदयवीर, अवधेश कुमार, सुमित मौर्य, सचिन कनौजिया एवं अनिल कनौजिया भी उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: