Followers

CIA-30, संदीप मोर की टीम ने आरोपी आलम अली शेख को 1104 ग्राम गांजा के साथ दबोचा

cia-30-sandeep-mor-team-arrested-alam-ali-shekh-with-ganja-news

फरीदाबाद 20 नवंबर: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके पास से 1 किलो 104 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

पकड़े गए आरोपी का विवरण

आलम अली शेख पुत्र शेर अली शेख निवासी हाउस नंबर 36, गली नंबर 4, शिवपुरी कृष्णा नगर दिल्ली.

इस मामले में 19.11.2018 को खेड़ी पुल पुलिस थाने में US 20.61.85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 321 दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: