Followers

सनसनीखेज खुलासा, CIA-17 टीम विमल कुमार ने पकड़ा शहर का सबसे बड़ा मर्डरर, लुटेरा और अपराधी जगतार

cia-17-incharge-vimal-kumar-arrested-biggest-criminal-jagtar-singh

फरीदाबाद 20 नवंबर: फरीदाबाद पुलिस की सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार और उनकी टीम ने शहर में अब तक के सबसे बड़े मर्डरर, चोर, लुटेरे और आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी जगतार के अलावा उसके साथ कुछ वारदातों में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम: CIA-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार, ASI अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सोमवीर.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण
  1. जगतार सिंह उर्फ सरदार पुत्र मानसिंह निवासी गांव इस्माइलपुर थाना इस्माइलपुर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा
  2. प्रेम नाथ उर्फ पिंटू पुत्र राम भगत, निवासी गांव फूलपुर थाना कलवारी, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश
  3. गणेश गिरी पुत्र मोहन गिरी, निवासी गांव सिमर सरूप जिला छपरा बिहार
इस मामले में आज डीसीपी क्राईम लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता करके कई सनसनीखेज खुलासे किये. डीसीपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी जगतार सिंह काली मां का भक्त है और हत्या की वारदातों को अंजाम देने से पहले 108 बार काली मां का मंत्र पढ़ता है.

जगतार सिंह ने  ASI को लूटने का किया प्रयास

आरोपी और उसके साथियों ने सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच के एएसआई अशोक कुमार को भी लूटने का प्रयास किया था लेकिन उसकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में 19 नवंबर  2018 को मुजेसर थाने में एफआईआर नंबर 780 दर्ज कराई गई है, आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एक के बाद एक खुलासे होते गए और अब पता चल रहा है की जगतार सिंह अपराधियों का भी अपराधी है और अपने अंदर अपराध का खजाना छुपा कर बैठा है जिसे खोलने में कई महीने लग सकते हैं.

आरोपी जगतार सिंह ने खुद किया कबूल नामा

आरोपी जगतार सिंह ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब भी उसे किसी की हत्या करनी होती है तो वह 108 बार काली मां का मंत्र पढ़कर उसके सीने या गले में चाकू घोंप देता है. अब तक वह 7 हत्याएं कर चुका है और 3 लोगों की हत्या करने वाला था लेकिन इससे पहले ही क्राइम ब्रांच 17 की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मुख्य आरोपी जगतार सिंह ने बताया कि जब भी उसका किसी से लड़ाई झगड़ा या बहस होती थी तो वह अपने मन में उसे निपटाने का प्लान बना लेता था और 108 बार काली मां का मंत्र पढ़ कर उसे निपटा भी देता था.

क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि आरोपी जगतार सिंह ने 500 से अधिक चोरी एवं लूट की वारदातों को अंजाम दिया है जबकि 7 हत्याओं का कबूल नामा किया है. आज उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर हासिल किया जाएगा. उससे पूछताछ में कई अन्य हत्याओं का भी खुलासा हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी जगतार सिंह ने फरीदाबाद के अलावा देश के कई राज्यों में चोरी, लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है. सभी मामलों का खुलासा करने में कई महीने लग सकते हैं.

कुछ मामलों के प्रेस नोट नीचे दिए जा रहे हैं जिसमें जगतार सिंह द्वारा अंजाम दी गई वारदातों का जिक्र है.




जगतार सिंह के बारे में सनसनीखेज खुलासे
  1. जगतार सिंह देश के लगभग 50 शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है जिनमें मुंबई, गोवा, सिलीगुड़ी, औरंगाबाद, नरवाना, मोहाली, चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली, लुधियाना, सूरत, संगरूर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, नोएडा, फरीदाबाद और पलवल प्रमुख है.
  2. जगतार सिंह काली माता का भगत है और वारदातों को अंजाम देने से पहले 108 बार काली माता का मंत्र - ओम एम हीम क्लीम चामुंडाय नमः जपता है.
  3. जगतार सिंह देश की 10 जेलों में सजा काट चुका है जिनमें सेंट्रल जेल लुधियाना, सेंट्रल जेल पटियाला, सिक्योरिटी जेल संगरूर, अंबाला जेल, कुरुक्षेत्र जेल, जींद जेल, सोनीपत जेल, डसाना जेल गाजियाबाद, हरदोई जेल और आगरा जेल हैं.
जगतार सिंह से  सभी वारदातों का  कबूल नामा करवाने वाली इंस्पेक्टर विमल कुमार बने पहले पुलिस अफसर

आरोपी जगतार सिंह ने भले ही देश की 10 जिलों में सजा काटी है लेकिन उसने अब तक सभी वारदातों के बारे में किसी भी राज्य की पुलिस के सामने खुलासा नहीं किया था. क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार पहले ऐसे पुलिस अफसर है जिन्होंने जगतार सिंह से सभी वारदातों का कबूल नामा करवा लिया इसके लिए उन्होंने अपना विशेष तरीका अपनाया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: