Followers

CIA-सेक्टर 48 ने एटीएम लूट गिरोह को दबोचा, एटीएम हैंग करके कर देते थे कांड, पढ़ें कैसे

faridabad-cia-sector-48-arrested-atm-loot-gang-news

फरीदाबाद 20 नवंबर: पुलिस की सेक्टर 48 क्राइम ब्रांच ने एटीएम लूट के एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे एटीएम मशीन को हैंग करके भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदल लेते थे और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

1. शकील (उम्र-20 वर्ष) पुत्र जलालुदीन जाती मेवनिवासी गाँव घाघोट थाना चांदहट जिला पलवल।
2. सैफ अली (उम्र-18 वर्ष) पुत्र जीतु जाती मेव निवासी गाँव घाघोट थाना चांदहट जिला पलवल।

वारदात करने का तरीकाउपरोक्त आरोपियों के गाँव के काफी लोग ATM मशीन को हैंग करके  तथा ATM से पैसे निकालने वाले लोगों  की मदद करने के बहाने उनसे ATM कोड Pin न० पूछ लेते तथा बातों बातों में उनका ATM कार्ड बदल लेते हैं तथा वहां से दूर जाकर किसी दूसरे ATM से पैसे निकाल लेते हैं, उपरोक्त दोनों आरोपियान अपने गाँव के लोगों को ऐसा करते देख कर लालच के वश वारदात का तरीका सीख लिया है .

बरामदगी

(1) 8 अदद एटीएम कार्ड अलग अलग बैको के 
(2)   नकदी 

सुलझाई गयी वारदात

1. FIR- 164 dt 13/03/2018   u/s 406, 420 IPC ps Mujesar, Faridabad.
2. FIR-750 dt 05-11-2018 U/S 406, 420 IPC Ps Mujesar Faridabad.
3. FIR- 747 dt 04/11/2018   u/s 406, 420 IPC ps Mujesar, Faridabad
4. FIR- 568  dt 05/09/2018   u/s 380, 420 IPC ps Mujesar, Faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: