Followers

धौज और कोट के बीच अरावली पहाड़ पर पहुंचकर LN पाराशर का ऐलान, अब नहीं गायब होने देंगे कोई पहाड़

ln-parashar-at-dhauj-kot-aravali-pahad-live-survey-to-save-aravali

फरीदाबाद, 20 नवम्बर: पिछले 20 वर्षों में अरावली से कई पहाड़ गायब हो चुके हैं, खनन माफियाओं ने पत्थर काटकर धीरे धीरे पहाड़ को गायब कर दिया, धौज और कोट गाँव के बीच में भी एक पत्थरों का बड़ा पहाड़ है लेकिन इस पहाड़ को आधा गायब कर दिया गया है. 

अरावली के यही पहाड़ फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के लिए सुरक्षा कवच थे, यही हमें प्रदूषण से बचाते थे लेकिन जैसे जैसे अरावली का चीरहरण होता गया, जंगल और पहाड़ गायब होते गए, फरीदाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम में प्रदूषण भी बढ़ता गया. इसी वजह से आज फरीदाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.

वकील एल एन पाराशर और हमारी मीडिया टीम ने अरावली को बचाने का एक अभियान छेड़ा हुआ है, आज हमारी टीम ने धौज और कोट गाँव के बीच में स्थित अरावली पहाड़ का सर्वे किया तो पता चला कि आधा पहाड़ गायब है, खुदाई से एक छोटी झील बन गयी है.

वकील पाराशर ने ऐलान किया है कि अब अरावली पर कोई पहाड़ गायब नहीं होने देंगे. रोजाना अरावली का दौरा लिया जाएगा और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, यही नहीं दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही कराई जाएगी और जितनी लूट हुई है वो पैसा इनकी सैलरी और संपत्ति बेचकर वसूली जाएगी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: