गुरुग्राम, 19 नवम्बर: आज हरियाणा के गुरुग्राम में तीन परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में लाखों की भीड़ जुटी, पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित किया, लाखों की भीड़ देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्यादा जोश आ गया, उन्होंने मोदी के सामने ही 2019 चुनाव का बिगुल बजा दिया. मोदी ने भी ख़ुशी जताकर उन्हें अपनी सहमति दे दी, एक तरह से कहें तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2019 चुनाव का बिगुल बजाने वाले भाजपा के पहले नेता बन गए.
उन्होंने कहा कि आज लाखों की भीड़ ने आकर प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया है इसलिए आज से 2019 चुनाव का आगाज आज इसी सभा से हो रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में अगली सरकार मोदीजी के नेतृत्व में भारी बहुमत से बनेगी, इसके अलावा अगले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाईं जिसमें किसानों, जवानों और पहलवानों के लिए किये गए काम भी शामिल थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे और बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन किया जबकि पलवल में विश्वकर्मा स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का शिलान्याश किया.
Post A Comment:
0 comments: