पलवल, 19 नवम्बर: हरियाणा के पलवल जिले में आतंकी फंड से बनी मस्जिद पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, एनआईए की जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति (ईमाम् सलमान ) ने मस्जिद के लिए फंड दिया था वह तीन बार पाकिस्तान जा चुका है.
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, हमारे पास ईमाम सलमान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के पुख्ता सबूत हैं, ईमेल और चैट्स के रूप में इलेक्ट्रोनिक सबूत भी हैं जिनमें उसने फंड को लेकर बातचीत की है, जांच में ये बात भी सामने आई है कि फंड देने वाला व्यक्ति पाकिस्तान और दुबई में लश्कर ए तैयबा के दो सदस्यों के साथ बराबर संपर्क में था.
बता दें कि 3 अक्तूबर को एनआईए की जांच में सामने आया था कि मस्जिद में आतंकवादी हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का पैसा लगा हुआ है, यह मस्जिद पलवल के उत्तरा गांव में है जिसका नाम, खुलाफा-ए-रशीदीन है, मस्जिद के ईमाम मोहम्मद सलमान को दुबई निवासी पाकिस्तानी नागरिक कामरान के नाम से 70 लाख का चेक मिला था. इसके बाद NIA नें इसका सुराग लगाया, तो कई बड़े चौकानें वाले खुलासे हुए.
Post A Comment:
0 comments: