नई दिल्ली, 19 नवम्बर: 2015 विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली वालों पर बहुत भरोसा था, उन्हें लगता था कि दिल्ली वाले भाजपा को वोट देकर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना रोक टोक दिल्ली का विकास कर सकें लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फ्री बिजली, पानी और वाई-फाई के लालच में दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी.
अक्सर देखा जाता है कि किसी राज्य में सरकार ना बनने पर केंद्र सरकार उस राज्य को उसके हाल पर छोड़ देती है लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी माना जाता है, प्रदूषण से दिल्ली वाले मर रहे हैं, अगर मोदी सरकार चाहती तो दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया, दिल्ली के बाहर एक्सप्रेसवे का घेरा बना दिया गया ताकि भारी वाहन बिना दिल्ली में प्रवेश किये पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों में जा सकें.
अब बड़े वाहन दिल्ली में भारी संख्या में प्रवेश नहीं करेंगे जिसकी वजह से दिल्ली के प्रदूषण में कमीं आएगी, दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह बड़े वाहनों का दिल्ली में प्रवेश था लेकिन अब 30-35 भारी वाहन दिल्ली में बिना प्रवेश किये ही दूसरे राज्यों में निकल जाएंगे, इसके अलावा 50 फ़ीसदी हलके वाहन भी दिल्ली में बिना प्रवेश के दूसरे राज्यों में निकल जाएंगे, इसके बनने से दिल्ली वालों को प्रदूषण की समस्या कम होगी, वहीँ लोगों का समय, पैसा और पेट्रोल भी बचेगा.
पहले चरण में ईस्टर्न परिफेरल एक्सप्रेसवे (135KM) का उद्घाटन किया गया था लेकिन आज वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के कुंडली-मानेसर सेक्शन का उद्घाटन किया गया. अब दिल्ली के चारों तरफ पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का घेरा बन गया है जिसकी लम्बाई करीब 270 किलोमीटर है. अत्याधुनिक तकनीक से बना यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन है. यहाँ पर जनता को कई सुविधाएं और सुरक्षा भी मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (कुंडली-मानेसर-पलवल) केंद्र सरकार और हरियाणा की बहुत ही महत्वकांक्षी परियोजना है जिसका प्लान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में बनाया था लेकिन 2004 में उनकी सरकार चली गयी. उसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गयी तो 2006 ने रोड निर्माण का काम शुरू किया गया लेकिन आठ वर्षों में आधा काम भी पूरा नहीं हुआ, उसके बाद हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार आयी तो तेजी से इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा किया गया और आज इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया.
Post A Comment:
0 comments: