बल्लभगढ़ 19 नवंबर: फरीदाबाद बल्लभगढ़ की जनता की इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई है. आज से बल्लभगढ़ मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है. अब बल्लभगढ़ के लोग नाहरसिंह मेट्रो स्टेशन से दिल्ली गुरुग्राम और नोएडा तक का सफर कर सकते हैं.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर गांव से केएमपी वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ बल्लभगढ़ मेट्रो का भी उद्घाटन किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. मेट्रो के रवाना होते ही मंत्री कृष्णपाल गुर्जर खुशी से झूम उठे और फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ की जनता को बधाई दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो सेवा शुरू करने में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने साढे 500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. मेट्रो लाइन शुरू होने से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी होगा.
Post A Comment:
0 comments: