Followers

चोरों की बढी़ दुस्साहस, नगर निगम कार्यालय में घुसकर चुरा ली स्टाफ की बाइक, पढें

mcf-office-sanjay-bhati-bike-chori-outside-room-number-58-news

फरीदाबाद 13 नवंबर: फरीदाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी दफ्तरों में घुसकर गाड़ियों की चोरी की जा रही है. आज फरीदाबाद नगर निगम में चोरी की वारदात सामने आई है.

शिकायतकर्ता संजय भाटी ने बताया कि वह नगर निगम फरीदाबाद  बीके चौक  दफ्तर में एक लिपिक के पद पर कार्यरत हैं और रूम नंबर 58 में बैठते हैं. उन्होंने कल सुबह रूम नंबर 58 के बाहर अपनी गाड़ी स्प्लेंडर प्लस खड़ी कर रखी थी. कोई अज्ञात चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

इस मामले में संजय भाटी ने पुलिस चौकी  एनआईटी 3 में एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है.

संजय भाटी की गाड़ी का नंबर एचआर 51 बीएफ 4734 है और मॉडल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस है यह मोटरसाइकिल शिकायतकर्ता के भाई सुनील के नाम है.

sanjay-bhati-bike-chori

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: