फरीदाबाद, 13 नवम्बर: नोटबंदी करके प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कैशलेस सुविधा अपनाने की अपील की थी लेकिन सरकारी विभाग ही कैशलेस नहीं बन पाए, हरियाणा में भाजपा सरकार है, फरीदाबाद नगर निगम में भी भाजपा सरकार है उसके बावजूद यहाँ पर कैशलेस पेमेंट की सुविधा नहीं है.
यहाँ पर प्रॉपर्टी टैक्स और अन्य सुविधाओं की फीस कैश में मांगी जाती है, जब लोग क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट के बारे में पूछते हैं तो स्टाफ के लोग बोलते हैं कि हमारे पास कैशलेस पेमेंट की सुविधा नहीं है.
बता दें कि कैशलेस पेमेंट से कई लाभ हैं, जनता को कैश कैरी नहीं करना पड़ता, नगर निगम को भी कैश का बोझ नहीं सहता पड़ेगा, पैसा सीधा बैंक में जमा होगा, कर्मचारियों का काम घटेगा, समय कम लगेगा, चिल्लर की झंझट नहीं पैदा होगी.
फिलहाल कई सरकारी विभाग अपनी कैशलेस नहीं हो पाए हैं. देखते हैं कि जनता को कैशलेस होने की अपील करने वाली भाजपा सरकार सरकारी दफ्तरों को कब कैशलेस करेगी.
Post A Comment:
0 comments: