Followers

नहरपार तीन छठ पर्व कार्यक्रमों में लखन सिंगला बोले - छठी मैया की जय, विपुल गोयल की कर दो पराजय

congress-leader-lakhan-kumar-singla-attack-vipul-goel-in-chhath-parva-events

फरीदाबाद, 13 नवम्बर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फरीदाबाद के भावी विधानसभा उम्मीदवार लखन सिंगला ने आज नहरपार इलाके में तीन स्थानों पर आयोजित छठ पर्व समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने समस्त भक्तों को छठ पार्क की शुभकामनाएं दी, तीनों स्थानों पर छठी मैया के नारे लगाए लेकिन उन्होंने पूर्वांचल और बिहार के लोगों से अगले चुनावों में विपुल गोयल को पराजित करने की अपील भी की.

उन्होंने सबसे पहले खेडीपुल के पास छठ पर्व कार्यक्रम में भाग लिया, उसके बाद सेक्टर-29 और उसके बाद SRS चौक के पास छठ समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया. तीनों स्थानों पर उन्होंने उपस्थिति जनसभा को संबोधित किया और हरियाणा की भाजपा सरकार खासकर उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर जोरदार हमला बोला.

पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी कर रही है मौजूदा सरकार

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कांग्रेस का समर्थक होने के कारण पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी की जा रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर सभी का पहले सा ख्याल रखा जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने छठ पूजा समिति द्वारा खेड़ी पुल पर आयोजित छठ घाट पर डूबते सूर्य को अघ्र्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय छठ पर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत में रहने वाले करोड़ों लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। जो फरीदाबाद में लाखों की संख्या में रहते हैं और फरीदाबाद की तरक्की में उनका भी बड़ा योगदान है। 36 घंटे का कठिन व्रत कर सूर्यदेव को प्रसन्न कर भक्त अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और समस्त जीवों में जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले सूर्यदेव उनकी मन्नतों को पूरा भी करते हैं।

सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार छठ पूजा के लिए विशिष्ट व्यवस्थाएं करवाती थीं लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय और अनदेखी कर रही है। लेकिन जब अगले सरकार केंद्र एवं हरियाणा में कांग्रेसी सरकारें आएंगी तो वह यहां अधिक अच्छी व्यवस्थाएं करवाएंगे जिससे आस्थावान व्यक्तियों को बड़ी राहत महसूस होगी। उन्होंने पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा सेक्टर 29 पुल, बिहारी जन मंच द्वारा न्यू भारत कॉलोनी व अन्य जगहों पर आयोजित छठ कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होकर पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ छठ मनाई।

इस अवसर पर कामेश्वर भारती, पप्पू साहू, भाई विजय यादव, धीरेंद्र पांडे, पप्पू गिरी, अर्जुन भारती, श्रवण झा, शिवानंद गिरी, लक्ष्मी साहनी, जटाऊ यादव, रंजन भारती, हरेंद्र ठाकुर, ललन गिरी, बृजकिशोर, देवेंद्र, आजाद गिरी, रणजीत भारती, विनोद भाटी, राकेश राजपूत, राजू, संजय, जनार्दन, दिलीप भारती, जावेद, मालती पाठक, सतीश गिरी, संजीव कुशवाहा, जितेंद्र शाह, ललित चौधरी, बद्री प्रसाद, राकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: