फरीदाबाद, 13 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर शहर के नेताओं पर फिर निशाना साधा है, उन्होंने बताया कि हमारा शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, प्रदूषण से सबसे अधिक जानें जा रही हैं, फरीदाबाद के लाखों लोगों की जिंदगी को खतरा है इसीलिए मैंने अरावली पर अतिक्रमण और शहर में फैली गन्दगी के खिलाफ आवाज उठा रहा हूँ.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि हमने गन्दगी, प्रदूषण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मीडिया के जरिये आवाज उठायी तो उसका असर होना शुरू हुआ है, नगर निगम ने कूड़ा उठाना शुरू किया है और विपक्षी पार्टियों के नेता भी हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों को उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं आगे भी इन समस्याओं को उठाता रहूँगा और शहर वासियों की जिंदगी पर आये खतरे को हटाने की कोशिश करूँगा भले ही मुझे भू माफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ जंग लड़नी पड़े, उन्होंने कहा कि जब से हमनें इन समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया है, हम खनन माफियाओं और भू माफियाओं की नजर में खटक रहे हैं लेकिन मैं इनकी परवाह नहीं करता. जब से हमने अभियान शुरू किया है खनन माफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज होनी शुरू हुई है. आगे और भी कार्यवाही होगी.
Post A Comment:
0 comments: