Followers

टीम संदीप मोर ने हनी ट्रैप एवं लूट में शामिल तीन लड़के एक लड़की को दबोचा, पढ़ें मामला

cia-sector-30-sandeep-mor-team-solved-honey-trap-loot-case

फरीदाबाद 14 नवंबर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने हनीट्रैप के मामले का पर्दाफाश करके लूट में शामिल तीन लड़कों और एक लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच टीम संदीप मोर ने पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों व  पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए तीन नौजवान लड़को व  एक लड़की को अपने घर एक व्यक्ति को बहला फुसलाकर बुलाकर  मारपीट कर 10000 रुपये छीनने व झूठे रेप केस में फसाने के बारे डराकर 10 लाख  रुपए मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गए आरोपियों का विवरण

1. शेलेन्द्र पुत्र गजपत निवासी  मालव तहसील खैर जिला अलीगढ़

2. शाक्षी पुत्री राजेंद्र शर्मा निवासी सेक्टर 2 हुडा पलवल हाल किरायेदार ओमी डेरी डबुआ कोलोनी फरीदाबाद

3. सामी पुत्र जलालुद्दीन निवासी मकान नंबर डीपी 888 वार्ड नंबर 9,  27 फुट रोड डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद 

4. अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान नंबर 2358 नियर मानव सेवा स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद ।

इन सभी को मुकदमा नंबर 136 दिनांक 10.11.18 धारा 379 B,388,342,34 थाना डबुआ फरीदाबाद.

 रिकवरी

1.  3700 नकद
2.  दो लोहा पाइप 
3.  1- मोबाइल फोन
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: