फरीदाबाद, 11 नवम्बर: दो दिन पहले बाटा-हार्डवेयर रोड स्थित टाटा स्टील कंपनी के अन्दर घुसकर एक आरोपी ने लोजिस्टिक इंचार्ज को गोलियों से भून दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था, छानबीन में पता चला कि गोलियां चलाने वाला कंपनी का ही एक पूर्व कर्मचारी था और हिसाब किताब बराबर करने के लिए कंपनी के अन्दर आया था. आरोपी ने मैनेजर को पांच गोलियां मारी थीं.
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने तेज एक्शन दिखाया. सिर्फ एक दिन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने आरोपी विश्वास पाण्डेय को सैनिक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में ऐसी भी जानकारी शेयर की जा रही है कि आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करके फरीदाबाद सेक्टर 17 ब्रांच को सुपुर्द किया है लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी को फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी से क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने गिरफ्तार किया है. जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
इस मामले में ऐसी भी जानकारी शेयर की जा रही है कि आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार करके फरीदाबाद सेक्टर 17 ब्रांच को सुपुर्द किया है लेकिन जब हमने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी को फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी से क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने गिरफ्तार किया है. जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: