Followers

टाटा स्टील के मैनेजर को मारकर सिंगापुर भागने वाला था विश्वास, CIA-17 टीम विमल ने पहले ही दबोचा

tata-steal-senior-manager-murder-case-cia-17-inspector-vimal-solved-case

फरीदाबाद, 11 नवम्बर: दो दिन पहले बाटा-हार्डवेयर रोड स्थित टाटा स्टील कंपनी के अन्दर घुसकर एक आरोपी ने लोजिस्टिक इंचार्ज को गोलियों से भून दिया था. सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद सिंगापुर भागना चाहता था लेकिन उससे पहले ही दबोच लिया गया.

सीपी ने CIA सेक्टर 17 को दिया था जांच का जिम्मा

पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार व लोकेंदर सिंह DCP  क्राइम के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 फरीदाबाद इंस्पेक्टर विमल कुमार व उनकी टीम के SI प्रहलाद सिंह ASI पवन कुमार Ct संदीप कुमार Ct शमीम ने सराहनीय कार्य करते हुए TATA स्टील व लोजिस्टिक प्राइवेट LTD कम्पनी के सीनियर मेनेजर मृतक अरिंदम पल सिंह की हत्या की वारदात सुलझाते हुए 36 घंटे के अंदर आरोपी विश्वास पाण्डेय को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

विश्वास पाण्डेय पुत्र रमा दत्त पाण्डेय निवासी गाँव शुकलपुर जिला प्रयागराज UP 

घटना का विवरण:

दिनांक 09-11-18 को उपरोक्त आरोपी ने दिन दहाड़े TATA स्टील व लोजिस्टिक प्राइवेट LTD कम्पनी में घुसकर सीनियर मेनेजर अरदिमपाल पर ताबड़तोड़ 5 गोलिया मारकर हवा में पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गया था.

आरोपी ने किया कबूलनामा, क्यों की हत्या

पूछताछ में आरोपी विश्वास ने बताया कि अरदिमपाल व अन्य कम्पनी कर्मचारियों ने मिलकर उसके खिलाफ साजिश रचकर नौकरी ने निकलवा दिया था जो आरोपी ने इसी बात का बदला लेने के लिए अरदिमपाल सहित अन्य 3 कंपनी के कर्मचारियों को मारना चाहता था जिसके लिए वह इलाहबाद UP से एक पिस्तौल व 25 कारतूस 90,000 रूपये में खरीदकर लाया था जो आरोपी विस्वास पाण्डेय ने दिवाली के दिन 2 कारतूस चलाकर प्रक्टिस की थी.

सिगापुर भागने का था इरादा:

आरोपी विस्वास पाण्डेय बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है हत्या करने से पहले सिंगापूर की एक MNC कंपनी में नोकरी की बात हो गयी थी जिसके लिए आरोपी ने अपने पासपोर्ट व वीजा के लिए RMR वीजा कंपनी चंडीगढ़ में दिया हुआ था जो आरोपी इसी मंहीने की 15 तारीख तक देश छोड़कर फरार हो जाता परन्तु क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने पूर्ण तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी का प्लान फ़ैल कर दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: