Followers

बढ़िया काम, महिला अधिवक्ता को गन्दी गालियाँ देने वाले आरोपी के खिलाफ भूपानी पुलिस ने दर्ज की FIR

faridabad-police-lodge-fir-against-accused-for-abusing-women-lawyer

नई दिल्ली, 11 नवम्बर: महिला अधिवक्ता दीपिका शर्मा को अपशब्द बोलने और जान से मरने की धमकी देने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने तेज एक्शन दिखाते हुए उचित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. भूपानी थाने में दर्ज FIR की संख्या 302 है, जबकि 506, 509 IPC की धाराएं लगाई गयी हैं.

बता दें कि भूपानी पुलिस ने मामले में थोड़ी ढिलाई दिखाई थी लेकिन जब पीडिता ने हमसे संपर्क किया तो हमने सोशल मीडिया के माध्यम से पीडिता की आवाज उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई. इस मामले में संयान लेते हुए सीपी ऑफिस के PRO सूबे सिंह ने SHO भूपानी से बात करके FIR दर्ज करवाई.

पीडिता अधिवक्ता दीपिका शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है - मैं फ्लैट नंबर 12C, P3 SRS सिटी, सेक्टर -87 फरीदाबाद में रहती हूँ, मैं जिला न्यायलय सेक्टर-12 में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करती हूँ, यह कि दिनांक 2 सितम्बर 2018 को भी इस व्यक्ति ने सोसाइटी के चौकीदार व बाउंसरों के साथ व सोसाइटी की RWA के व्यक्तियों के साथ मिलकर पहले भी मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया व मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी, परन्तु आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसकी वजह से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं.

यह कि दिनांक 4 नवम्बर 2018 रात करीब 11.30 बजे आरोपी ने रात को शराब पीकर मुझे व मेरी मम्मी को बहुत ही गन्दी गन्दी गालियाँ दीं जिसे हमें बताने में शर्म महसूस हो रही है, इसनें मुझे बदनाम करने एवं मेरी छवि को खराब करने की नीयत से इतनी गन्दी गन्दी गालियाँ दी हैं, इसकी इन गालियों की वजह से प्रार्थिया की मानसिकता को ठेस पहुंची है, इसनें गालियाँ देने के अलावा यह भी कहा कि मैं तुझे यहाँ से भगाकर रहूँगा, इसके लिए मुझे तुम पर कितने भी झूठे इल्जाम लगाने पड़ें, व मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी कि यदि तुमने मेरे खिलाफ दरखास्त दी तो मैं तुम्हें मार दूंगा.

यह कि श्रीमान जी, मैं एक रेपुटेड फॅमिली से सम्बन्ध रखती हूँ, मेरे पिताजी गाँव के सरपंच, ब्लाक समिति के मेंबर, RWA के प्रेसिडेंट व ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं, इसके अलावा मैं अधिवक्ता होने के साथ साथ अपनी न्यायायिक सर्विस की तैयारी भी कर रही हूँ.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: