फरीदाबाद, 12 नवम्बर: शहर में साफ-सफाई को लेकर कोई सुधार नहीं है, हर तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं. MCF पूरी तरह से फेल है, स्मार्ट सिटी में रहने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह गया है क्योंकि जब तक शहर में साफ़-सफाई नहीं होगी, स्मार्ट सिटी के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.
पूरे शहर में गन्दगी है लेकिन MCF को स्कूलों और अस्पतालों के सामने साफ़-सफाई रखने की कोशिश जरूर करनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. यह फोटो ओल्ड फरीदाबाद सीनियर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल के गेट के पास की है जहाँ पर कूड़ा-घाट बना दिया गया है.
यह कूड़ा स्थल स्कूल के मेन गेट के विल्कुल पास का है, सामने ही सिविल हॉस्पिटल है, बगल में एक और सरकारी स्कूल है, यहीं पर ओल्ड पुलिस थाना भी है, मुख्य बाजार जाने का रास्ता भी यही है, रोजाना लाखों लोग यहाँ से गुजरते हैं और बदबू सूंघते हुए और विधायक-मंत्री और सरकार को कोसते हुए जाते हैं, यहाँ के विधायक विपुल गोयल हैं जो राज्य में कैबिनेट मंत्री भी हैं, इसके बावजूद भी साफ़-सफाई नहीं हो पा रही है, स्कूल में पढने वाले बच्चों के मन में सरकारी के प्रति क्या छवि बन रही होगी, इसका आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.
आपको बता दें कि यहाँ से थोड़ी दूर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी रहते हैं, इतने बड़े बड़े नेताओं का यहाँ से आना जाना है उसके बावजूद भी MCF ने सरकारी स्कूल के पास कूड़े का ढेर बना रखा है.
आपको बता दें कि यहाँ से थोड़ी दूर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी रहते हैं, इतने बड़े बड़े नेताओं का यहाँ से आना जाना है उसके बावजूद भी MCF ने सरकारी स्कूल के पास कूड़े का ढेर बना रखा है.
Post A Comment:
0 comments: