फरीदाबाद, 2 नवम्बर: भूपानी गाँव में तीन महीनें पहले 2 अगस्त को एक युवक कृष्ण भाटी पर जानलेवा हमला किया गया था. कृष्ण भाटी का हाथ टूट गया, हड्डियाँ टूटकर कई टुकड़े हो गयीं जिसकी वजह से प्लेटें लगानी पड़ी, पैर की नश फट गयी, इन्फेक्शन फैलने से मवाद बन गया और उसका भी ऑपरेशन कराना पड़ा. कृष्ण भाटी पर हमले का आरोप पड़ोस के गाँव नाचौली के ही एक युवक अन्नू पुत्र ऋषि और उसके साथियों पर लगाया गया है. महिला ने यह भी बताया कि यह हमला हमारे ही चाचा के लड़के दीवान सिंह उर्फ़ बंटी ने करवाया है लेकिन भूपानी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. इस मामले में FIR नंबर 237 भूपानी थाने में दर्ज है.
पीड़ित युवक की माँ मिथिलेश पुलिस थानों के चक्कर लगा लगा कर परेशानी हो गयी है, वह कई बाद DCP लोकेन्द्र सिंह से मिलीं, एक बार CP से मिलने गयीं तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया और शिकायत रिसीव करके लौटा दिया गया.
मिथिलेश का कहना है कि पुलिस अफसरों के चक्कर लगाते लगाते मैं परेशान हो गयी हूँ, मेरी चप्पलें घिस गयीं लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस उनपर हाथ रखने से डरती है क्योंकि कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि आरोपी पुलिस वालों पर भी हाथ छोड़ देते हैं. देखें पूरा VIDEO.
मिथिलेश ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिनों पहले मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी, उन्होंने सच में मेरे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया और उसका हाथ पैर तोड़ दिया. अगर एक थ्री-व्हीलर वाले ने मेरे बेटे को नहीं बचाया होता तो उसे जान से मार दिया जाता. देखें FIR की कॉपी.
महिला बहुत परेशान है, बेटा तीन महीनें से बिस्तर पर बड़ा है, इलाज में जमा-पूँजी खर्च हो गयी, बेटे के हाथ में प्लेट डाली गयी है, पैरों का भी ऑपरेशन कराना पड़ा. पुलिस कोई कार्यवाही भी नहीं कर रही है. अब न्याय पर से भेरा भरोसा उठता जा रहा है. महिला की मांग है कि अगर स्थानीय पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है तो इसे क्राइम ब्रांच को रिफर कर दी जाए. अब देखते हैं कि महिला और उसके बेटे को कब न्याय मिलता है.
Post A Comment:
0 comments: