Followers

दुखद खबर, 23 अक्टूबर को गायब हुआ था मुरारी लाल, टिकावली गाँव में झाड़ियों में मिली लाश, पढ़ें

murari-lal-new-baselwa-colony-missing-23-october-found-dead-news

फरीदाबाद, 02 नवम्बर: एक बहुत ही दुखद खबर है, न्यू बसेलवा कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला 30 वर्षीय युवक मुरारी लाल 23 अक्टूबर को गायब हुआ था, कल उसकी लाश टिकावली गाँव में माता जी के मंदिर के पास झाड़ियों में बरामद हुई, किसी ने उसको मारकर झाड़ियों में फेंक दिया था.


पुलिस ने मुरारी लाल के शव को बरामद करके बीके हॉस्पिटल में भेजा जहाँ से पोस्टमार्टम के लिए रोहतक PGI भेज दिया गया है. पुलिस ने अभी तक हत्या का विवरण नहीं दिया है, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मुरारी लाल की हत्या कैसे हुई.

23 अक्टूबर को हुआ था गायब

मुरारी लाल घर से कुछ ही दूरी पर स्थित फैक्ट्री में काम करने जाता था, सुबह रोज की तरह अपने काम पर निकला था और अपनी छुट्टी के समय करीब 6 बजे शाम को पत्नी से फ़ोन पर बात हुई थी. मुरारी ने बताया कि मैं 10 मिनट में घर पहुचने वाला हूँ, लेकिन उसके बाद से ही उसका फोन स्विचऑफ हो गया.

मुरारी के 2 नंबर थे और दोनों ही स्विच ऑफ हो गए। थाना ओल्ड फ़रीदाबाद में इसकी सूचना दी गई.

परिवार वालों ने बताया कि मुरारी का किसी से लड़ाई झगडा भी नहीं था. वह परिवार में कमाने वाला अकेला युवक था. उसके गायब होने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. सभी का बुरा हाल हो गया है.


मृतक मुरारी की डिटेल

नाम - मुरारी
उम्र -30 साल
पता - गली न०- 9, न्यू बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद
रंग - गेहुआ 
कद -5'7
कपड़े पहने हुए - नीली कमीज पूरी बाजू की और क्रीम  पैंट
संपर्क सूत्र - 9050951409, 9654446434
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: