फरीदाबाद, 7 अक्टूबर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एल एन पाराशर ने फरीदाबाद के सभी तहसीलदारों और तहसील में बैठे दलालों को चेतावनी दी है कि अगर हिम्मत हो तो सोमवार से रजिस्ट्री के बदले रिश्वत लेकर दिखाएं, मैं अपने आदमियों के जरिये इन्हें रंगे हाथ पकडूँगा और इनपर FIR दर्ज करवाकर इन्हें जेल की हवा खिलवाऊंगा.
वकील पाराशर ने बताया कि करीब 99 परसेंट रजिस्ट्री में घूस लिया जाता है, एक दिन में करोड़ों रुपये का घूस लेकर जनता को लूटा जाता है, लोग मेहनत मजदूरी करके 50-100 हज का प्लाट लेते हैं लेकिन उनसे 50 हजार से 3.5 लाख तक की रिश्वत मांगी जाती है. अब यह लूट बंद होनी चाहिए. मैं इसके खिलाफ एक्शन लूँगा और अगर मुझे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो वहां भी जाऊँगा.
वकील पाराशर ने बताया कि अधिकतर तहसीलदार युवा वकीलों और डॉक्यूमेंट राइटर पर अपना रौब झाड़ते हैं इसलिए मैं सोमवार को युवा वकीलों को रजिस्ट्रेशन एक्ट की किताबें बांटकर उन्हें इस बारे में जागरूक करूँगा ताकि तहसीलदार उन पर अपना रौब ना झाड सकें. मैं अक्सर देखता हूँ कि युवा वकील लाइन में खड़े होते हैं जबकि दलाल लोग तहसीलदारों के कमरे में कुर्सियों पर बैठे होते हैं. अब ये सब नहीं चलेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि तहसीलदारों की वजह से अरावली का चीरहरण हुआ है, अवैध कब्जे और निर्माण हुआ हैं, इसी वजह से पेड़ काटे गए, फरीदाबाद की आबो-हवा को नुकसान हुआ, फरीदाबाद प्रदूषण के मामले में नंबर दो पर पहुँच गया, लोग बीमार होने लगे, बड़े बड़े अस्पताल खुल गए. इनकी वजह से 20-30 लाख लोग परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के अन्य सरकारी विभागों में भी ऐसा ही भ्रष्टाचार है, मैं धीरे धीरे सभी भ्रष्टाचारों का खुलासा करूँगा, फरीदाबाद की जनता मुझे इस बारे में सूचित करे, मेरा नंबर है - 9818379315, फरीदाबाद कोर्ट, चैंबर नंबर - 382, थर्ड फ्लोर.
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में हर जगह करप्शन दिख रहा है, अवैध निर्माण हो गए हैं, कब्जे हो रहे हैं, लूट हो रही है, फरीदाबाद की जनता को डरने की जरूरत नहीं है, जहाँ भी गड़बड़ी दिखे, मुझे सूचित करे, मैं जरूर आवाज उठाऊंगा और जहाँ तक हो सके, इन्हें सजा दिलवाऊंगा.
वकील एल एन पाराशर का पूरा इंटरव्यू
Post A Comment:
0 comments: