Followers

पलवल पुलिस का ऑपरेशन शाहिद हुआ पूरा, कुख्यात इनामी बदमाश को धर दबोचा, पढ़ें

Palwal Police latest news in Hindi. Police conducted raid and arrested Criminal Shahid from Khilluka Village Utawad in joint operation
palwal-police-arrested-criminal-shahid-from-khilluka-village-in-joint-raid

पलवल, 7 अक्टूबर: पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, कुख्यात इनामी बदमाश शाहिद को एक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहिद को रेड मारकर खिलूका गाँव से गिरफ्तार किया गया, इस ऑपरेशन में AVT स्टाफ हथीन, SHO कैम्प, SHO शहर, SHO हथीन और उनकी टीमें शामिल हुईं. शाहिद पर हरियाणा सरकार ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था, उसे कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी.

पकडे गए बदमाश का विवरण

शाहिद पुत्र नजमन, निवासी - उतावड, पलवल

पुलिस ऑपरेशन की डिटेल

दिनांक 05.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के दिशा-निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए ए.वी.टी. स्टाफ हथीन के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक हकमुददीन की टीम व थाना प्रबंधक सिटी, कैंप और हथीन की टीम ने ने गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 05.10.2018 को गांव खिल्लूका मैं छापेमारी की. जहाँ से आरोपी शाहिद पुत्र नजमन निवासी गांव उटावड को गिरफ्तार किया। 

10 हजार रूपये का रखा गया था ईनाम

आरोपी शाहिद पर हरियाणा सरकार द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित था। उपरोक्त अपराधी पर पलवल जिले में 3 व अन्य जिलों और राज्य में भी कई हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट जैसे अपराधों में मुकदमे दर्ज है। छापेमारी के दौरान अपराधी शाहिद से एक देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: