फरीदाबाद 20 सितंबर: सेक्टर 3 से चोरी हुई Bolero गाड़ी कोसंदीप चहल की टीम ने पीछा करके मेवाती में पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
आज दिनांक 20.09.18 को समय करीब 3 बजे सुबहे क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद को एक सुचना प्राप्त हुई कि एक Bolero पिकअप गाड़ी HR 38 Y- 2223 जिसमे पंखो के पार्ट भरे हुए है, सेक्टर 3 फरीदाबाद से चोरी हुई है और जिसमेंं GPS सिस्टम लगा हुआ है.
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद SI संदीप कुमार की टीम के ASI सुनील, दीपक, EHC राजेंदर, CT जगबीर, CT रविंदर वा चालक EHC संजय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी का पीछा किया, पीछा करने पर चोरोंं ने गाड़ी को गांव कोट थाना हथीन मेवात में छोड़ दिया और भाग गए जिसको माल सहित बरामद किया गया.
गाड़ी HR 38 Y- 2223 को माल सहित ASI परवीन के हवाले किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: