Followers

बल्लभगढ़ गैंगरेप, तीन आरोपियों को गिरफ्तार करवा कर मीडिया के सामने आए पुलिस कमिश्नर ढिल्लों

ballabhgarh-gangrape-police-commissioner-amitabh-singh-dhillon-pc

फरीदाबाद, 20 सितंबर: बल्लभगढ़ सामूहिक गैंगरेप की वजह से फरीदाबाद पुलिस प्रशासन और सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है, इसे देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने तेज एक्शन दिखाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, आज पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लोंं खुद मीडिया के सामने आए और पुलिस कार्यवाही पर अपना बयान जारी किया.

पुलिस कमिश्नर ने बताया - हम इस मामले में देश गति से कार्यवाही कर रहे हैं, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी को गिरफ्तार करना बाकी है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवा दिया गया है और वह आरोपियों को पहचानने का दावा कर रही है.

गैंगरेप की वारदात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसका दोस्त सेक्टर 3 में दवाई लेने आ रहे थे और नहर के किनारे रुक कर बातचीत करने लगे. इतने में आरोपी वहां पर आए और दोनों को पकड़कर झाड़ियों में घसीट लिया. इसके बाद युवक को बंधक बनाकर युवती से बारी-बारी से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: