Followers

सेक्टर-18 में चोरों से किया नया कांड, कई कारों के लॉक तोड़कर लूटे ECM, पढ़ें और सावधान रहें

Faridabad Sector 18 latest news. Chor looted eco from 4 eco car in sector 18 faridabad police lodged complaint and started investigation
faridabad-sector-18-ecm-loot-case-eco-car-police-start-investigation

फरीदाबाद, 20 सितम्बर: फरीदाबाद के चोरों ने लूट के नए नए तरीके खोज रखे हैं, पहले गाड़ियाँ उठा ली जाती थीं लेकिन अब गाड़ियों के अन्दर से ECM की लूट हो रही है. एक ECM की कीमत करीब 30 हजार रुपये होती है, कल ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-18 में करीब 4 इको कारों के लॉक तोड़कर ECM लूट लिए गए.

यह वारदात सेक्टर-18 में मकान नंबर - 424 और 430 में 18 सितम्बर हो हुई. पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है. लोगों ने बताया कि रात 2 बजे करीब 6 लड़के वैगन आर कार में आये थे और कार से उतरकर अलग अलग ग्रुप में बंट गए, इसके बाद कारों के लॉक तोड़कर अन्दर से ECM लूटकर चले गए, बाजार के किसी CCTV में चोरों को आते हुए देखा जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि ECM इंजन कण्ट्रोल मोड्यूल है जिसके जरिये गाड़ियों को कण्ट्रोल किया जाता है.

इस चोरी को देखते हुए साफ़ पता चल रहा है कि अब फरीदाबाद के चोरों ने गाड़ियाँ उठाने के बजाय गाड़ियों के मंहगे मंहगे पार्ट लूटने की तरकीब अपनाई है इसलिए सावधान रहें और घर के आसपास CCTV जरूर लगाकर रखें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: