फरीदाबाद, 19 सितम्बर: पूरे जिले से राशन डिपो वालों की करतूतों की खबर आ रही है, ये लोग मोदी और खट्टर सरकार का बेडा गर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी नेता ने इनके खिलाफ आवाज नहीं उठायी थी, आज बल्लभगढ़ वार्ड-37 के पार्षद दीपक चौधरी ने पहली बार राशन डिपो वालों की करतूतों के खिलाफ आवाज उठायी है और ऐसा करने वाले वह शहर के पहले नेता बन गए हैं, वरना अन्य नेताओं ने अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं. दीपक चौधरी के इस काम से जनता खुश है और उन्हें आशीर्वाद दे रही है.
पार्षद दीपक चौधरी अपने हाथों में घटिया और सडा हुआ अनाज लेकर बल्लभगढ़ के SDM राजेश प्रजापति के पास पहुँच गए और उनसे कहा कि ये देखो गरीबों को क्या क्या खिलाया जा रहा है.
पार्षद दीपक चौधरी अपने हाथों में घटिया और सडा हुआ अनाज लेकर बल्लभगढ़ के SDM राजेश प्रजापति के पास पहुँच गए और उनसे कहा कि ये देखो गरीबों को क्या क्या खिलाया जा रहा है.
बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र स्थित डिपो धारक द्वारा राशन कार्ड धारकों को खराब एवं सड़ा हुआ अनाज वितरित करने के विरोध में आज पार्षद दीपक चौधरी ने एसडीएम राजेश प्रजापति से मुलाकात की एवं उन्हे सारी स्थिति सेे अवगत कराया।
दीपक चौधरी ने एसडीएम राजेश प्रजापति को बताया कि राशन कार्ड परिवारो को सरकार द्वारा दिये जाने वाले राशन में कुछ डिपो होल्डर्स घपला कर रहे है और ऐसे अनाज को इन परिवारो को दे रहे है जो कि आदमी तो क्या जानवर भी नहीं खा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि डिपो संचालक अनाज के नाम पर इन गरीब परिवारों से पैसे की उगाही भी करते है जो कि पूरी तरह से कानूनन अपराध है। उन्होंने एसडीएम से कहा कि वह इस तरह के डिपो चांलको के खिलाफ तुंरत कार्यवाही करें और इन परिवारो को ऐसा अनाज दें जो कि सरकार इन्हें दे रही है।
दीपक चौेधरी ने कहा कि कुछ डिपो धारक अपने लालच के चक्कर में नये अनाज केा तो बेच देते है और पिछले काफी समय से पडें हुए अनाज को गरीब लोगो में बांट देते है, ऐसा करके वे गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करते है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का राशन खाने से इन परिवारो में बीमरियां फैल सकती है ओर उसका जिम्मेवार केवल और केवल खाद्य आपूर्ति विभाग व प्रशासन होगा। इसीलिए इस तरह के कार्यों को रोका जाये और भ्रष्टाचार पर नकेल डाली जाये ताकि गरीब परिवारो को अपना हक मिल सके।
दीपक चौधरी ने एसडीएम को यह भी अवगत कराया कि जरूरतमंदो के बीपीएल कार्ड नहीं बनाये जा रहे बल्कि जो सम्पन्न है उन लोगों के बीपीएल कार्ड कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बनाये जा रहे है, साथ ही राशन कार्ड के नाम पर भी धन वसूला जा रहा है जिसकी कई बारी शिकायत उन्हे क्षेत्रवासियों ने दी है। उन्होंने कहा कि लोगो का कहना है कि जब हम अधिकारियों के पास राशन कार्ड बनवाने जाते है तो वह साफ मना कर देते हैं कि यहां राशन कार्ड नहीं बनाये जाते। इसलिए ऐसे अधिकारियो पर कार्यवाही की जाये क्योंकि सरकार द्वारा यह अधिकारी जनता की सेवा के लिए है ना कि जनता को ठगने व बहकाने के लिए है।
एसडीएम राजेश प्रजापति ने पूरी बात सुनतेे हुए तुंरत प्रभाव से खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी को लिखित आदेश दे कर तीन दिनो में जांच के करके कार्यवाही करने के आदेश दिये,और कहा कि सभी डिपो धारको के यहां स्वयं विभाग जाकर राशन का निरीक्षण करेे। दीपक चोधरी ने एसडीएम द्वारा दिये गये निर्देश पर आभार जताया।
Post A Comment:
0 comments: