फरीदाबाद, 20 सितम्बर: बल्लभगढ़ महिला थाने में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है लेकिन यह मामला 2 साल पुराना है.
एक युवती ने महिला थाने में अपहरण, गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की लिखित शिकायत दी है, उसनें गाँव के ही 6 युवकों पर आरोप लगाया है.
लड़की की शिकायत के मुताबिक़ - 2 साल पहले स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाते वक्त गांव के ही 5 लड़कों ने उसका अपहरण किया और गांव के ही एक मकान में ले जाकर गैंग रेप किया, इसके अलावा उसकी वीडियो भी बना ली गयी.
बाद में आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे किसी से शिकायत ना करने का दबाव बनाया, इसके बाद 21 मई 2018 को आरोपियों ने उसे विडियो डिलीट करने के बहाने फिर से एक युवक के घर पर बुला लिया, जहां आरोपियों ने उसके साथ गैंग रेप किया।
पीडिता ने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार की है हालाँकि जब इस मामले में बल्लभगढ़ ACP बलबीर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इनकी आपसी रंजिश है, कुछ दिनों पहले पीडिता ने अदालत में खुद ही बोला था कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ लेकिन अब वह फिर से शिकायत लेकर पहुँच गयी है, पुलिस की जांच चल रही है लेकिन मामला डाउटफुल है.
Post A Comment:
0 comments: