Followers

कल पलवल में सुनी जाएंगी 15 गाँवों की जनता की शिकायतें

palwal-dc-maniram-sharma-informed-21-sept-meeting-lok-sampark-evam-parivad-samiti

पलवल, 20 सितंबर। जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 21 सिंतबर को प्रात: 10 बजे स्थानीय महात्मा गाँधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त मनीराम शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि एजेंडें में 18 शिकायतों को शामिल किया गया है, जिसमें - 

  1.  गांव बांसवा निवासी देवीराम की शिकायत पुलिस विभाग, 
  2. गांव बजादा पहाडी निवासी बालीराम की शिकायत पुलिस विभाग, 
  3. गांव रतिपुर निवासी अजय व मनोज की शिकायत लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें), 
  4. गांव जनौली निवासी अजीत, भूपराम व समस्त ग्रामवासियों की शिकायत लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें),
  5. गांव करीमपुर निवासी धर्मपाल, पूनम पंच आदि व समस्त ग्रामवासियों की शिकायत लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें), 
  6. गांव रामपुर खोर निवासी चरणसिंह की शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, 
  7. गांव रहराना निवासी श्रीमती बिमला, सरोज की शिकायत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, 
  8. गांव बांसवा निवासी देवीराम, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष की शिकायत सिंचाई विभाग, 
  9. गांव मंदपुरी निवासी रसीदन, हाजरा की शिकायत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, 
  10. गांव अटोंहा निवासी किरणपाल की शिकायत समाज कल्याण विभाग, 
  11. गांव भोलडा निवासी श्रीमती दया की शिकायत समाज कल्याण विभाग, एकता नगर व कालडा निवासी ओमी, सुनील कुमार की शिकायत नगर परिषद, होडल निवासी छिददा की शिकायत नगर परिषद होडल, 
  12. गांव जलालपुर निवासी आजाद की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत विभाग व 
  13. गांव अंधोप निवासी रविदत्त की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत विभाग व 
  14. गांव गदपुरी निवासी तेजपाल की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत विभाग तथा
  15. गांव ककडीपुर निवासी गोविन्द की खंड विकास एवं पंचायत विभाग से संबंधित शिकायत एजेंडे में शामिल की गईं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: