फरीदाबाद, 21 सितम्बर: फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान शुरू कर रखा है, कई क्षेत्रों में जाकर झाडू चला चुके हैं लेकिन विपक्षी नेता उनका मजाक उड़ा रहे हैं, ऐसे लोगों पर आज मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जमकर बरसे हैं.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की वजह से एक साल में दो लाख बच्चों की जान मोदी सरकार ने बचाई है, 2017 में गन्दगी से होने वाली बीमारियों से करीब 8 लाख बच्चों की मौत हुई है जबकि उससे दो वर्ष पहले 10 लाख बच्चों की मौत हुई थी.
अभी UN की एक रिपोर्ट के अनुसार, "स्वच्छ भारत अभियान" के चलते एक साल में 2 लाख से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकी है, यह वह बच्चे हैं जो अन्यथा गंदे वातावरण और असुरक्षित पानी की वजह से दस्त, निमोनिया और अन्य घातक बीमारियों का शिकार हो सकते थे।
उन्होंने कहा - आज कल सोशल मीडिया पर देख रहा हूँ कि कुछ लोग अपनी असंवेदनशीलता के चलते "स्वच्छ भारत अभियान" का मज़ाक उड़ाते हैं और उस पर हंसी ठट्ठा करते हैं।
मंत्री ने कहा - क्या उन्होंने कभी उन बच्चों के बारे में सोचा है जिन्हें इस अभियान के चलते पहली बार शौचालय मिला है, साफ पानी मिला है, सफाई के लिए सजग समाज मिला है?
मंत्री ने कहा - मैं यह भी मानता हूँ कि अभी बहुत कार्य बचा है, परंतु इसका यह अर्थ नही कि हम असंवेदनशील होकर अभियान का उपहास उड़ाए। इस अभियान की नींव जन-भागीदारी पर टिकी है, इस अभियान की सफलता आपके समर्थन पर भी निर्भर है।
Post A Comment:
0 comments: