Followers

जजों से नाराज वकीलों के पास हाईकोर्ट के न्यायाधीश से शिकायत का मौका, प्रधान बॉबी रावत से मिलें

Faridabad Jila Bar Association Chief Bobby Rawat told High Court judge coming in Faridabad, If any wakeel have problem with any judge i will arrange meeting
faridabad-jila-bar-association-pradhan-bobby-rawat-meet-to-complaint-hc-judge

फरीदाबाद, 21 सितम्बर: फरीदाबाद जिला अदालत के कुछ वकील जजों पर भ्रष्टाचार एवं अन्य तरह के आरोप लगाते रहते हैं, ऐसे लोगों के पास हाईकोर्ट के न्यायाधीश से मिलकर जजों की शिकायत करने का मौक़ा है.

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने बताया कि फरीदाबाद में हाईकोर्ट के जज आ रहे हैं, अगर किसी वकील भाई को किसी जज से शिकायत है या कोई भी परेशानी है तो हाईकोर्ट के न्यायाधीश से मिलकर शिकायत कर सकते हैं, मुझे फोन करें, मैं उनसे मिलवाऊंगा.

बता दें कि कुछ महीनें पहले भी हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज आये थे, उस समय भी शहर के वकीलों को न्यायाधीश से मिलवाया गया था. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: