Followers

अचानक सरकारी स्कूल में जा धमके दीपक चौधरी, अपनी हाथों में उठा ली मिड-डे-मील की खिचड़ी, पढ़ें

Parshad Deepak Chaudhary check quality of mid day meal served in government schools by haryana government news in hindi. ward 37 parshad faridabad
parshad-deepak-chaudhary-check-mid-day-meal-girls-school-ballabhgarh

फरीदाबाद, 20 सितम्बर: बल्लभगढ़ वार्ड-37 के पार्षद और जुझारू नेता दीपक चौधरी फुल एक्शन में हैं, कल उन्होंने राशन डिपो वालों द्वारा दिए जा रहे सड़े अनाज की शिकायत की थी और आज सरकारी स्कूलों में परोसे जा रहे मिड-डे-मील की जांच करने के लिए बल्लभगढ़ के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी सरकारी स्कूल में जा धमके और खाने की गुणवत्ता चेक की. वहां पर उन्हें खिचड़ी पकी हुई मिली जिसे उन्होंने अपने हाथों में लेकर देखा.

उन्होंने बताया - आज गर्ल्स गवर्मेन्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल, बल्लबगढ़ स्कूल मे बच्चों के दिये जा रहे मिड डे मील का साथियो के साथ निरक्षण किया है.

उन्होंने कहा - सरकारी स्कूलों में क्वालिफाइड अध्यापक, यूनिफार्म, व दोपहर का खाना सरकार की तरफ से उपलब्ध है फिर भी हर आदमी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहता है, यह बहुत सारे लोगों के बजट से बाहर भी होता है मगर प्राइवेट स्कूलों में ही पढ़ाने की जिद होती है जिनमे 10वीं या 12वीं पास टीचर्स होते है, और अपने सब्जेक्ट की कोई नॉलेज नही होती जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि हमारे बल्लबगढ़ का अधिकांश हिस्सा कॉलोनियों से बना है जहाँ हर गली में 100-200 गज में छोटे छोटे स्कूल खुले है जहाँ आपके बच्चों का क्या भविष्य बनेगा आप सोच सकते है.

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे वार्ड क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाओं व गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जायेगा, मेरा आप सभी से निवेदन है कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का फायदा उठाये.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: