फरीदाबाद 21 सितंबर: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने एक चोर सबन अली को गिरफ्तार करके उसके पास से 72 पेटी लोहा बोल्ट और 7500 कैश बरामद किया है.
पकड़े गए चोर का विवरण
सबन पुत्र अख्तर अली, निवासी भवानीपुर खली थाना सहसवान जिला बदायूं यूपी.
इस मामले में सराय ख्वाजा थाने में दिनांक 15 - 9 - 2018 को एफ आई आर दर्ज की गई थी. (Fir no 725 dt 15-09-18 u/s 379 ipc p.s sarai khawaja.)
क्राइम ब्रांच ने बताया की आरोपी सबन उपरोक्त दिनांक 4-9 -18 को STL कंपनी फरीदाबाद में माल बोल्ट लोहा उतारने आया था, आरोपी ने कंपनी STL में पूरा माल नहीं उतारा, करीब 3 कार्टून बोल्ट लोहा को अपनी गाड़ी में चुरा कर ले गया, आरोपी सबन को गुप्त सूचना से दिनांक 20-9-18 को मुकदमा हजा में नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया है जो आज पेश अदालत है. आरोपी के कब्जा से करीब 72 पेट्टी लोहा /3 कार्टून माल वा 7500/- रुपये बरामद हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: