फरीदाबाद 21 सितंबर 2018: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने 3 मामलों में 4 चोरों को गिरफ्तार करके चोरों की लाइन लगा दी.
केस नंबर वन
एफ आई आर नंबर 449 में सुधीर पुत्र दर्शन लाल निवासी राहुल कॉलोनी नियर हनुमान मंदिर एनआईटी 3 फरीदाबाद, को गिरफ्तार किया गया है इसके पास से 1 किलो सौ ग्राम गांजा बरामद की गई है. (Fir no 449 dt. 18.9.18 U/s 20-61-85 Ndps Act Ps- SGM Nagar Faridabad)
केस नंबर दो
एफ आई आर नंबर 517 में प्रमोद पुत्र धनेश्वर निवासी रामपुरा पुलिस स्टेशन अल्वा जिला केंद्रपाड़ा उड़ीसा, को गिरफ्तार किया गया, इसके पास 5200 रूपये बरामद किया गया. आरोपी वर्तमान में राम नगर झुग्गी सेक्टर 20 फरीदाबाद में रहता है.
(Fir no 517 dt. 26.8.18 U/s 379 Ipc Ps- Sec 31 Faridabad)
केस नंबर 3
एफ आई आर नंबर 20 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनका विवरण नीचे दिया गया है -
- अमर सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी मोहन नगर वार्ड नंबर 4 पुलिस स्टेशन प्राइम जिला पलवल.
- सुनील पुत्र बुद्धि निवासी मोहन नगर वार्ड नंबर 4 पुलिस स्टेशन कैंप जिला पलवल.
(Fir no 020 dt. 28.8.18 U/s 379 Ipc Ps- Palla Faridabad)
बरामदगी: एक मोटरसाइकिल
Post A Comment:
0 comments: