फरीदाबाद, 21 सितम्बर: मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद को साफ़ सुथरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, आज उन्होंने फिर से साफ़-सफाई अभियान चलाया और वार्ड - 22, सुभाष नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर साफ़ सफाई की.
बता दें कि मोदी सरकार देशवासियों को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने के लिए स्वच्छ भारत पखवाड़ा चला रही है, 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा नेता और सभी मंत्री अपने अपने लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में साफ़-सफाई करके जनता को स्वच्छता का सन्देश देंगे, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस अभियान को फरीदाबाद में जोर शोर से चला रहे हैं.
आप की जानकारी के लिए बता दें कि कुछ लोग कूड़ा-कचरा साफ़ करने में शर्माते हैं, इसलिए नेता लोग खुद कूड़ा कचरा उठाकर जनता को साफ़-सफाई में संकोच ना करने का सदेश दे रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: