Followers

बल्लभगढ़ गैंगरेप, पीडिता ने नीमका जेल में चारों आरोपियों को पहचाना, जल्द सजा दिलवाएंगे CP FBD

Faridabad Ballabhgarh Gangrape case victim identified 4 accused in nimka jail. faridabad police commissioner amitabh singh dhillon good work
faridabad-ballabgarh-gangrape-victim-identified-4-accused-in-nimka-jail

फरीदाबाद, 22 सितम्बर: बल्लभगढ़ गैंगरेप केस में फरीदाबाद पुलिस ने तेज एक्शन दिखाया है, चारों आरोपियों को सिर्फ दो दिन में गिरफ्तार करके नीमका जेल में बंद करा दिया गया.

कल पीडिता और उसके दोस्त को नीमका जेल ले जाकर आरोपियों की पहचान करवाई गयी. पीडिता और उसके दोस्त ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है.

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने भरोसा दिया है कि इस मामले के दोषियों को कम से कम समय में सजा दिलवाई जाएगी ताकि ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों को कड़ा सबक मिले.

बता दें कि 18 सितम्बर देर शाम को बल्लभगढ़ नहर के किनारे चार बदमाशों ने युवती और उसके दोस्त को झाड़ियों में ले जाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया जबकि उसके दोस्त के साथ मारपीट करके उसे बंधक बना लिया. बाद में पीडिता और उसके दोस्त ने बल्लभगढ़ महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: