फरीदाबाद, 18 सितम्बर: आप फरीदबाद में अक्सर सुनते होंगे कि इस स्थान पर फायरिंग हुई है, यहाँ से लूट हुई है, किसी आदमी से फिरौती मांगी गयी, कहीं पर किसी को गोली मार दी जाती है. कल फरीदाबाद की सेक्टर 56 अपराध साखा ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश का नाम राहुल है, ये फरीदाबाद में लम्बे समय से बड़े बड़े काण्ड करता था, इसकी पूरी गैंग थी जिसमें से कई पहले ही जेल में बंद हैं. तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद कल बदमाश राहुल को जेल भेज दिया गया.
राहुल ने सिर्फ फरीदाबाद का नहीं बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था, राहुल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, फरीदाबाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाई, पूछताछ में मर्डर, किडनैपिंग, फिरौती, गोली-कांड, लूट, स्नैचिंग जैसे दर्जनों मामलों के खुलासे हुए, आरोपी राहुल ने भी अपने गुनाहों का कबूलनामा कैमरे के सामने किया है.
अपराध शाखा सेक्टर - 56 के प्रभारी जसबीर सिंह बताया कि आरोपी अब तक मर्डर, लूट, किडनैपिंग, फिरौती, स्नैचिंग जैसी दर्जनों वारदातो को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने फरीदाबाद के सैक्टर 24 के इंडस्ट्रियल एरिया में कम्पनी में घुस कर अपने 6 अन्य साथियों के साथ फायरिंग करते हुए कम्पनी मालिक को धमकी दी थी और उससे 50 लाख रूपये की मंथली की मांग की थी, इस घटना की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी.
जसवीर ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस को इस बदमाश की काफी लम्बे समय से तलाश थी, पुलिस ने आज आरोपी का तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट पेश किया जहाँ से उसे नीमका जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: