फरीदाबाद, 18 सितम्बर: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है, एक ही दिन में सात चोरों को गिरफ्तार करके तीन मामले सुलझाए गए हैं.
केस - 1
अमन पुत्र ब्रम्ह प्रकाश निवासी भारत कालोनी और कपिल पुत्र राम प्रकाश निवासी सेक्टर तीन फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है, उपरोक्त दोनो आरोपी नहर की पटरी पर शाम के समय मोबाइल फ़ोन और नक़दी छीनते है, आरोपियों ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर सेक्टर 3 से ऐतमादपूर के बीच नहर की पटरी पर शाम के समय साइकल पर आने वाले मज़दूरो से 500/1000 रूपये छीनने की दर्जनो वारदात और फ़ोन छीनने की क़रीब 15 वारदात अंजाम देना क़बूल किया है, जिनके मुक़दमे दर्ज नहीं मिले है। एक आरोपी अमन एक बार पहले भी स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है। इनके पास से एक सैमसंग का मोबाइल और एक बाइक सहित पांच और मोबाइल बरामद किये गए हैं।
केस - 2
इसंपेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि इसी तरह सेक्टर 7 में मोबाइल छीनने वाले तीन चोरों को दबोचा गया है जिनमे अनुराग पुत्र राम निवास, बलराज पुत्र शीशराम, बबली पुत्र जगत शामिल हैं. ये सब लहडौला के रहने वाले हैं। इनके पास से भी फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
केस - 3
इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल ने बताया कि तीसरे मामले में एक और मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम सुन्दर पुत्र अमर सिंह निवासी मुजेड़ी है, इसके पास से भी मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Post A Comment:
0 comments: