फरीदाबाद, 17 सितम्बर: कल फरीदाबाद के 15 साल तक सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर पर गणपति बप्पा का दर्शन किया. मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें माइक देकर कुछ बोलने का इशारा किया, इसके बाद अवतार सिंह भड़ाना ने धमाका कर दिया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के दुष्टों का विनाश हो और फरीदाबाद का विकास हो.
समझने वाले लोग समझ गए कि अवतार भड़ाना ने यह शब्द किसके लिए कहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि फरीदाबाद में क्या सिर्फ एक दुष्ट है, क्या 2014 लोकसभा चुनाव के बाद ही फरीदाबाद में दुष्ट पैदा हुए हैं, इससे पहले 10 साल तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, अवतार भड़ाना 10 साल तक लगातार फरीदाबाद के सांसद थे, क्या उनके राज में फरीदाबाद में गलत काम नहीं हुए, अगर गलत काम नहीं हुए तो आखिर 10 साल में फरीदाबाद का विकास क्यों नहीं हुआ, फरीदाबाद में अच्छे रोड क्यों नहीं बनाए गए, नयी रोड सिर्फ पांच-छः महीनें में क्यों टूट जाती थी, जनता कांग्रेसी नेताओं से इतना नाराज क्यों हो गयी, 2014 चुनाव में अवतार भडाना की जमानत क्यों जब्त हो गयी थी.
अवतार भड़ाना का फरीदाबाद में 10 साल राज रहा और उस दौरान अरावली को खोखला कर दिया गया. माइनिंग करने वालों का अगर नाम लिखा गया तो उन्हें सांप सूंघ जाएगा, समझने वाले लोग समझ सकते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि अगर उन्होंने फरीदाबाद के दुष्टों का विनाश करने की प्रर्थना की है तो आखिर वे दुष्ट कौन कौन हैं, गणपति बप्पा अगर दुष्टों का विनाश करेंगे तो आजादी के बाद जितने दुष्ट पैदा हुए हैं, जिन लोगों ने फरीदाबाद को बर्बाद किया, अरावली को लूटा-खसूटा, गणेश जी उन सबकी गिनती करेंगे और एक एक करके सबका विनाश करेंगे. हो सकता है कि गणपति बप्पा अवतार भड़ाना की भी गिनती कर लें क्योंकि वह फरीदाबाद में 15 साल तक सांसद रहे हैं जिसमें से 10 साल तक कांग्रेस की सरकार भी रही है. मुझे डर ये सता रहा है कि जिस राजा के राज में इतना भ्रष्टाचार हुआ कहीं गणपति बप्पा उसकी भी गिनती दुष्टों में ना कर लें.
मेरे मन में शंका उठ रही है कि कहीं अवतार भड़ाना ने अपने या अपनों के विनाश का आशीर्वाद तो नहीं मांग लिया. अवतार भडाना और उनका परिवार फरीदाबाद का सबसे ताकतवर परिवार माना जाता है, इसी वजह से वह वर्तमान सांसद और मोदी के मंत्री के खिलाफ जहाँ मर्जी खुलकर बोल रहे हैं, अवतार भडाना के पास इतनी ताकत कहाँ से आयी. उन्हें एक बार जरूर सोचना चाहिए और गणपति बप्पा से अपनी मांग से यु-टर्न ले लेना चाहिए क्योंकि गणपति बप्पा अगर एक बार दुष्टों की गिनती शुरू करेंगे तो फरीदाबाद को लूटने वाले हर आदमी की गिनती करेंगे और उसका विनाश करेंगे. अवतार भड़ाना को अपनी मांग पर एक बार फिर से पुनर्विचार जरूर करना चाहिए.
अवतार जी, एक बात और सोचना, अरावली को चीरकर 5 स्टार होटल बनाया जा रहा है, उस होटल को तोड़ने का कोर्ट ने कई बार आदेश दिया लेकिन वर्तमान भ्रष्ट सिस्टम का इस्तेमाल करके होटल वाले ने निर्माण जारी रखा है, जिस सरकार में अरावली का सीना चीरा जा रहा है उसके पर्यावरण मंत्री की गिनती भी गणेश जी दुष्टों में कर सकते हैं, आपकी प्रार्थना पर वे खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसका नुकसान उन्हें भी हो सकता है. आप एक बार जरूर सोचें और गणेश जी के पास जाकर अपनी मांग से यु-टर्न ले लें, क्योंकि आपकी प्रार्थना का बहुत व्यापक असर होने वाला है. इसकी चपेट में कई हजार लोग आयेंगे और बाद में आपको ही इसका दोष देंगे.
भड़ाना जी, एक बात और कहना चाहता हूँ, गणेश से प्रार्थना करते वक्त आप मजाकिया मूंड में लग रहे थे इसलिए आपने हंसी मजाक में दुष्टों के विनाश की प्रार्थना कर दी लेकिन भगवान गणेश जी हंसी मजाक नहीं देखेंगे, वे जब निपटाना शुरू करेंगे तो एक तरफ से करेंगे, आपका अपना पराया भी नहीं देखेंगे क्योंकि भगवान लोग भेदभाव नहीं करते, भगवान लोग जब किसी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हैं तो उसे बिना भेदभाव के पूरा करते हैं. इसलिए आप एक बार और सोच लो.
मुझे एक डर और सता रहा है, अगर गणेश जी ने आपकी प्रार्थना सुन ली तो कहीं फरीदाबाद की धरती नेता-विहीन ना हो जाए क्योंकि आजकल क्या हो रहा है आप देख ही रहे हैं, इसलिए आप एक बार जरूर सोचना और अपनी मांग पर पुनर्विचार जरूर करना.
अवतार जी, एक बात और सोचना, अरावली को चीरकर 5 स्टार होटल बनाया जा रहा है, उस होटल को तोड़ने का कोर्ट ने कई बार आदेश दिया लेकिन वर्तमान भ्रष्ट सिस्टम का इस्तेमाल करके होटल वाले ने निर्माण जारी रखा है, जिस सरकार में अरावली का सीना चीरा जा रहा है उसके पर्यावरण मंत्री की गिनती भी गणेश जी दुष्टों में कर सकते हैं, आपकी प्रार्थना पर वे खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसका नुकसान उन्हें भी हो सकता है. आप एक बार जरूर सोचें और गणेश जी के पास जाकर अपनी मांग से यु-टर्न ले लें, क्योंकि आपकी प्रार्थना का बहुत व्यापक असर होने वाला है. इसकी चपेट में कई हजार लोग आयेंगे और बाद में आपको ही इसका दोष देंगे.
भड़ाना जी, एक बात और कहना चाहता हूँ, गणेश से प्रार्थना करते वक्त आप मजाकिया मूंड में लग रहे थे इसलिए आपने हंसी मजाक में दुष्टों के विनाश की प्रार्थना कर दी लेकिन भगवान गणेश जी हंसी मजाक नहीं देखेंगे, वे जब निपटाना शुरू करेंगे तो एक तरफ से करेंगे, आपका अपना पराया भी नहीं देखेंगे क्योंकि भगवान लोग भेदभाव नहीं करते, भगवान लोग जब किसी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हैं तो उसे बिना भेदभाव के पूरा करते हैं. इसलिए आप एक बार और सोच लो.
मुझे एक डर और सता रहा है, अगर गणेश जी ने आपकी प्रार्थना सुन ली तो कहीं फरीदाबाद की धरती नेता-विहीन ना हो जाए क्योंकि आजकल क्या हो रहा है आप देख ही रहे हैं, इसलिए आप एक बार जरूर सोचना और अपनी मांग पर पुनर्विचार जरूर करना.
Post A Comment:
0 comments: