फरीदाबाद, 17 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने कोर्ट पर अंधेरगर्दी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ की कोर्ट में जिन्दा को मृत और नौकरी से रिटायर्ड को नौकरीशुदा दिखा दिया जाता है, ऐसा ही दो मामले मेरी जानकारी में आये हैं और हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की गयी है. मैं जल्द ही इस भ्रष्टाचार का खुलासा करूँगा.
वकील पाराशर ने कहा कि कई अदालतों में न्याय की देवी की आँखों पर पट्टी बंधी है, लीगल ऐड में भी भ्रष्टाचार है, लीगल ऐड ने कूड़ा मुक्त अभियान के लिए डस्टविन खरीदे थे लेकिन कोर्ट में कहीं भी डस्टविन नहीं दिखाई देते, ऐसा लगता है कि सरकारी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
वकील पाराशर ने कहा कि मैं 2 अक्टूबर को होने वाले सेमीनार में हर तरह के भ्रष्टाचार का खुलासा करूँगा और बड़े न्यायिक अधिकारियों से इसकी शिकायत करूँगा.
Post A Comment:
0 comments: